राजस्थान : बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी, कंडक्टर की मौत, बच्चे गंभीर रूप से घायल
रास्ते में स्कूल से करीब दो किलोमीटर पहले बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में आज सुबह एक बड़ हादसा हो गया. यहां बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस पलट गई. हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 37 बच्चे घायल हो गए। 12 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया. ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।
घटना पोकरण के भेसड़ा गांव की है. गांव में ज्ञानदीप प्राइमरी स्कूल है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे बस बच्चों को उनके घर से स्कूल ले जाया जा रहा था. ड्राइवर ने स्कूल बस में सीटों से ज्यादा बच्चों को बैठाया था. रास्ते में स्कूल से करीब दो किलोमीटर पहले बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए आगे आए और बस को सीधा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बच्चों को सीधे बस से बाहर निकाला गया। बच्चों के सिर, हाथ और मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे में 37 बच्चे घायल हो गए. 12 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है.