उत्तराखंड में कार पर गिरा मलबा, केदारनाथ जा रहे 5 यात्रियों की मौत
12 घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया. शनिवार को कार में पांच शव मिले थे.
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार श्रद्धालु केदारनाथ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा अंतर्गत तरसाली में पहाड़ी से मलबा कार पर गिर गया।
जानकारी के मुताबिक 12 घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया. शनिवार को कार में पांच शव मिले थे. बताया जा रहा है कि सभी तीर्थयात्री गुजरात के रहने वाले थे. अधिकारियों के मुताबिक तरसाली में पहाड़ से मलबा गिरने से केदारनाथ हाईवे का 60 मीटर हिस्सा खाई में गिर गया.
अधिकारियों के मुताबिक, भूस्खलन के बाद केदारनाथ की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग काफी देर तक अवरुद्ध रहा. वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस का कहना है कि जावड़ी, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कक्कड़गढ़ से आगे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
देहरादून मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले में शुक्रवार के लिए बारिश का 'आरेंज' अलर्ट और अगले तीन दिन यानी 12 से 14 अगस्त तक के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है।.
लगातार बारिश के कारण प्रदेश में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस साल अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। वहीं इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 37 लोग घायल हुए हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं।