Durgapur Rape Case: ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान, पूछा- रात 12.30 बजे पीड़िता बाहर कैसे गई?

Rozanaspokesman

राज्य

'वह एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी. जिम्मेदारी किसकी है?' ममता बनर्जी

Mamata Banerjee makes controversial remark on Bengal gang-rape news in hindi

Durgapur Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादित बयान से सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. ममता ने छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी कॉलेजों पर डालते हुए यह सवाल उठाया कि छात्रा रात 12.30 बजे परिसर से बाहर कैसे निकली. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर पीड़िता को ही दोषी ठहराने का आरोप लगाया है। (Mamata Banerjee makes controversial remark on Bengal gang-rape news in hindi) 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि, ‘‘छात्रावास में रहने वाले छात्रों, खासतौर पर जो बाहर से पश्चिम बंगाल में पढ़ाई करने आए हैं, उनसे छात्रावास के नियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है। हालांकि, उन्हें जहां चाहे वहां जाने का मौलिक अधिकार है, लेकिन उन्हें देर रात बाहर निकलने से बचना चाहिए।’’     

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पुलिस हर व्यक्ति की आवाजाही पर नजर नहीं रख सकती। अधिकारियों को नहीं पता होता कि रात में कौन घर से निकल रहा है और वे हर घर के बाहर पहरा नहीं दे सकते।’’    

 ममता ने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए प्राकृतिक आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से यह बात कही।

ममता ने घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘यह स्तब्ध करने वाली घटना है... हमारा ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का रुख है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’
     
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रा जिस संस्थान में पढ़ती है, वह भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘निजी कॉलेजों को अपने परिसरों के भीतर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’

पीड़िता का परिवार क्या बोला?

ओडिशा की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा के साथ दुर्गापुर में बलात्कार की घटना हुई, जिसमें पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी दर्द में है और अब वे उसे ओडिशा वापस ले जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मंझी ने पीड़िता के पिता से संपर्क किया है और राज्य सरकार हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों - अपू बाउरी (21), फिरदौस शेख (23) और शेख रियाजुद्दीन (31) को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के साथ मौजूद दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, 'यह घटना हमें उतना ही दुख देती है जितना ओडिशा को. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.'

(For more news apart from Mamata Banerjee makes controversial remark on Bengal gang-rape news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)