Maharashtra News: राज्य के बीड में सड़क दुर्घटना, पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत
चारपहिया वाहन में सवार तीन लोगों और ट्रक चालक गहिनीनाथ गरजे (31) की मौके पर ही मौत हो गई।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक ट्रक और चारपहिया वाहन की टक्कर होने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अहमदपुर-अहमदनगर राजमार्ग पर बीड तालुका के ससेवाड़ी गांव में हुई।
पुलिस के मुताबिक ‘‘चारपहिया वाहन जिले के मांजरसुम्भा के रास्ते पटोदा जा रहा था, तभी पाइप लेकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चारपहिया वाहन ट्रक में अटक गया और कुछ दूरी तक घिसटता चला गया।’’
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Captains Salary: IPL 2024 के लिए किस टीम के कप्तान को मिल रही है कितनी सैलरी, कौन है सबसे महंगा? यहां जानें
चारपहिया वाहन में सवार तीन लोगों और ट्रक चालक गहिनीनाथ गरजे (31) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक के अलावा अन्य मृतकों की पहचान प्रह्लाद घरत (63) उसके बेटे नितिन (41) और विनोद सनप (40) के रूप में की गई है।
(For more news apart from Maharashtra News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)