Earthquake in Sikkim: सिक्किम में 4.3 तीव्रता का भूकंप

Rozanaspokesman

राज्य

अधिकारियों ने कहा कि युकसोम शहर और उसके आसपास झटके महसूस किए गए। .

4.3 magnitude earthquake in Sikkim

गंगटोक : सिक्किम में सोमवार तड़के 4.3 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी।

केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह करीब सवा चार बजे पश्चिम सिक्किम जिले के युकसोम से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। अधिकारियों ने कहा कि युकसोम शहर और उसके आसपास झटके महसूस किए गए। . उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान अथवा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।