पुणे में गूगल के कार्यालय में बम होने की झूठी कॉल, व्यक्ति को हैदराबाद से पकड़ा

Rozanaspokesman

राज्य

सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में कॉल झूठी निकली।

Hoax call of bomb at Google office in Pune, man held from Hyderabad

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में गूगल कंपनी के कार्यालय को इसके परिसर में एक बम होने संबंधी एक कॉल आने के बाद कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) विक्रांत देशमुख ने कहा, ‘‘पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल स्थित कार्यालय में रविवार देर रात फोन आया कि कार्यालय परिसर में एक बम रखा हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में कॉल झूठी निकली। कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया। उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था।’’उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच की जा रही है।