Jaipur Bomb Threat News: जयपुर के कम से कम चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के बाद मचा हड़कंप

राज्य

सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के ई-मेल आईड पर ये धमकी भरे मेल भेजे गए हैं.

Threat to bomb at least four schools in Jaipur news in hindi

Jaipur Bomb Threat News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के दस्ते इन स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार इन स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बम रोधी तथा श्वान दस्तों के साथ पुलिस के दल स्कूलों में पहुंच गए हैं।

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, ‘‘चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस इन स्कूलों में पहुंच गई है।’’ पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और टीम यह ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। 

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के लिए मतदान जारी, 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जानकारी के अनुसार सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के ई-मेल आईड पर ये धमकी भरे मेल भेजे गए हैं. इसमें लिखा गया है कि स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि फटने वाला है. मेल मिलते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया. 

(For more news apart from Threat to bomb at least four schools in Jaipur news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)