दो बच्चों के साथ गहरे पानी में कूदी विवाहिता, दोनों मासूमों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

घायल विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Married woman jumps into deep water with two children, both innocents die

जयपुर: राजस्थान के जालौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर एक तालाब में कूद गई. तालाब में पानी कम होने से विवाहिता तो बच गई लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई।

थाना सदर के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह ने बताया कि कुंदकी गांव निवासी सोहनी बिश्नोई (23) ने अपनी तीन साल की बेटी समीक्षा और आठ महीने के बेटे अनुभव को लेकर तड़के घर के बाहर तालाब में छलांग लगा दी. पानी कम होने से सोहनी बाल-बाल बच गई जबकि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायल विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि विवाहिता के बयान और परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात विवाहिता का अपने पति सचिन से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।