Jammu-Kashmir: उरी में सेना की बहादुरी; पाकिस्तान की बीएटी टीम का हमला विफल, एक जवान शहीद

Rozanaspokesman

राज्य

पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम

Attack by Pakistan's BAT team failed in uri news in hindi

Jammu-Kashmir News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप पर पाकिस्तान की बीएटी (बॉर्डर एक्शन टीम) के हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि, यह घटना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कामकरी सेक्टर में हुई थी, जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बीएटी टीम के हमले को विफल कर दिया था।

12 और 13 अगस्त की मध्यरात्रि में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 16 सिख LI की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया, जिसे भारतीय जवानों ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से विफल कर दिया। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है ताकि छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ा जा सके।

भारतीय सेना ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी, "जनरल उपेंद्र द्विवेदी, COAS और इंडियन आर्मी के सभी रैंक सिपाही बनोत अनिल कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. इंडियन आर्मी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है."

ऑपरेश अखल में आतंकियों की तलाश यह घटना ऑपरेशन अखल के दौरान हुई, जो 1 अगस्त को शुरू हुआ था। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अखल इलाके के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ऑपरेशन के 9वें दिन लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गए थे।

सेना और आतंकियों के बीच लगातार हो रही मुठभेड़ सुरक्षा बलों ने इस दौरान पांच से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन अखल, ऑपरेशन महादेव में श्रीनगर के दाचीगाम इलाके में नरसंहार करने वाले लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के खात्मे के बाद शुरू किया गया था. इसके एक दिन बाद, 29 जुलाई को, सेना ने ऑपरेशन शिव शक्ति चलाकर दो और आतंकियों को मार गिराया था.

(For more news apart from Attack by Pakistan's BAT team failed in Uri news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)