राजस्थान : पुलिस ने 41 कुंतल से अधिक चुरा पोस्त पकड़ा
जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
Rajasthan: Police caught more than 41 quintals of stolen poppy(सांकेतिक फोटो)
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने बृहस्पतिवार को जालौर जिले में एक ट्रक को जब्त कर उसमें से 41 कुंतल से अधिक चुरा पोस्त बरामद किया है। जालोर की पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने शुक्रवार को बताया कि भीनमाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करडा रोड से अवैध मादक पदार्थ से भरे एक ट्रक को जब्त कर उसमें से कुल 4,140 किलोग्राम चुरा पोस्त जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस नाकाबंदी देख ट्रक सवार गाड़ी को दूर छोड़ कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। सिद्धू ने बताया कि गुजरात में पंजीकृत ट्रक से पुलिस ने 207 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 41.40 कुंतल चुरा पोस्त बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।