राजस्थान: अमृतपाल की तलाश जारी, एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों राज्यों की सीमाओं पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के फोटो चस्पा किए गए हैं।
जयपुर: राजस्थान की सीमा पर स्थित संतपुरा गांव में छिपे अमृतपाल सिंह के फरार होने की आशंका पर सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार-गुरुवार की रात छापेमारी की. हालांकि अमृतपाल को मौके पर गिरफ्तार नहीं किया जा सका, लेकिन पंजाब पुलिस ढाणी निवासी हरदीप सिंह पुत्र छिंदा सिंह को अपने साथ ले गई. सूत्रों का कहना है कि इस युवक के साथ अमृतपाल की फोटो वायरल हुई है.
अमृतपाल के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में छिपे होने के शक में पंजाब पुलिस ने राज्य की सीमा पर नाकाबंदी कर दी है. दोनों राज्यों की सीमाओं पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के फोटो चस्पा किए गए हैं। संगरिया थाने के संतपुरा गांव के पास आज तड़के पंजाब, हरियाणा व संगरिया पुलिस ने एक ढाणी में छापेमारी की.
अमृतपाल सिंह के संतपुरा में एक ढाणी के पास छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के नेतृत्व में मोर्चा बना लिया. ग्रामीणों ने बताया कि 25-30 स्कॉर्पियो वाहनों का काफिला संतपुरा से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ढाणी पहुंचा. पुलिस आने-जाने वालों की सघन तलाशी ले रही है।