Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बुधवार से फिर जोर पकड़ेगी गर्मी, लू की चेतावनी

राज्य

लू चलने और 17-18 मई को पश्चिम राजस्थान में तीव्र लू चलने की संभावना है।

Weather Update Heat will increase again in Rajasthan from Wednesday, heat wave warning

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अनेक इलाकों में बुधवार से गर्मी फिर जोर पकड़ेगी और मौसम विभाग ने कई जगह लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग में 15-16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने तथा लू चलने और 17-18 मई को पश्चिम राजस्थान में तीव्र लू चलने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश व आंधी चलने से पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान कम हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। केंद्र के अनुसार उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मंगलवार को भी तेज गर्जना के साथ आंधी, बारिश व कहीं-कहीं वज्रपात होने की संभावना है।

Amritsar News: अमृतसर में मरम्मत के बाद घर लाए दुनाली से चली गोली, पिता की मौत, बेटा घायल

आंधी बारिश की गतिविधियां 15 मई से कम होंगी जबकि 16 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

(For more news apart from Weather Update Heat will increase again in Rajasthan from Wednesday, heat wave warning, stay tuned to Rozana Spokesman)