छोटी सी बहस से गुस्से में आई बेटी, मां की कर दी हत्या फिर सूटकेस में शव डाल पहुंची थाने

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने जुर्म को कबूला है।

photo

बेंगलुरु:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर शव को सुटकेस में रखकर खुद पुलिस स्टेशन ले गई. 39 वर्षीय हत्यारी बेटी सेनाली सेन आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने  महिला के खिलाफ कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर शव को सुटकेस  में भरने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनाली सेन पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की पांच साल पहले कोलकाता में मौत हो गई थी और तभी से उनकी मां उनके साथ यहां रह रही थीं। आरोपी महिला शादीशुदा है और घटना के समय उसका पति मौजूद नहीं था. हालांकि, महिला की सास घर में मौजूद थी, लेकिन वह हत्या के बारे में अनजान थीं, क्योंकि यह एक कमरे के अंदर हुई थी.

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि महिला और उसकी मां के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. जिससे गुस्से  मे आकर मिहला ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

बता दें कि महिला पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है. पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने जुर्म को कबूला है। फिलहाल पुलिस ने महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.” पुलिस यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि घटना के पीछे कोई और वजह तो नहीं है.