Kishtwar Cloudburst News:जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भीषण तबाही; 12 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
किश्तवाड़ के पद्दर सब-डिविजन में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
Kishtwar Cloudburst News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को भारी तबाही हुई जब पद्दर सब-डिविजन के चिशोटी गांव में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फट गया। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।(Kishtwar Cloudburst News in Hindi)
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने उन्हें किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिविल पुलिस, सेना, NDRF और SDRF के अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. उपराज्यपाल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
उत्तर भारत में भारी मॉनसून बारिश के कारण पहाड़ी इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 396 सड़कें बंद हो गई हैं कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और वाहन बह गए हैं। मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम को शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भी बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गईं, हालांकि वहां अब तक जनहानि की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
(For more news apart from Cloudburst causes massive destruction in Kishtwar news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman hindi)