Delhi Excise Policy case: ED ने BRS नेता के. कविता को शुक्रवार को किया तलब
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में गंभीर खामियां थी।
New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के़. कविता को पूछताछ के लिए शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में तलब किया है। कविता से ईडी के मुख्यालय में मार्च में कई बार पूछताछ की जा चुकी है। उन्हें संघीय एजेंसी को अपने मोबाइल फोन सौंपने हैं।.
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में गंभीर खामियां थी। राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इन आरोपों को सिरे से नकारा था।
बाद में इस आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया था और दिल्ली के उप राज्यपाल ने इसकी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की थी। इसके बाद ईडी ने धन शोधन निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
ईडी ने अपनी जांच के दौरान कथित तौर पर कविता से जुड़े अकाउंटेंट बुचीबाबू का बयान दर्ज किया था। अपने बयान में बुचीबाबू ने कहा था कि ‘‘के. कविता, मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) और उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) के बीच राजनीतिक तालमेल था। उस प्रक्रिया में के. कविता ने 19-20 मार्च, 2021 को विजय नायर से भी मुलाकात की थी।’’
कविता ने लगातार कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है । साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र पर ‘ईडी’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।