Vande India Express: दुर्गा-विशाखापट्टनम वंदे इंडिया एक्सप्रेस पर पथराव, 5 आरोपी गिरफ्तार

राज्य

जिले में दुर्गा-विशाखापत्तनम वंदे इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Stone pelting on Durga-Vishakhapatnam Vande India Express, 5 accused arrested news in hindi

Vande India Express News In Hindi:रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दुर्गा-विशाखापत्तनम वंदे इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रेलवे सुरक्षा बल (महासमुंद) के इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह धाकड़ ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास हुई जब ट्रेन ट्रायल रन के दौरान विशाखापत्तनम से दुर्ग लौट रही थी। 'ट्रायल रन' और रायपुर होते हुए महासमुंद पहुंचे। शुक्रवार सुबह 7:10 बजे यह आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि लौटते समय बागबाहरा के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर तीन कोच सी-2, सी4 और सी-9 की खिड़कियां तोड़ दीं। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे ट्रेन सुरक्षा दल ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान शिव कुमार बघेल, देवेन्द्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि सभी पांच बदमाश हैं और उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बघेल के बड़े भाई की पत्नी बागबाहरा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी की पार्षद हैं।

(For more news apart from Stone pelting on Durga-Vishakhapatnam Vande India Express, 5 accused arrested news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​