Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी धर्मराज कश्यप निकला बालिग, कोर्ट को कर रहा था गुमराह

Rozanaspokesman

राज्य

बाबा सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Baba Siddiqui murder case accused Dharmaraj Kashyap adult News InHindi

Baba Siddiqui murder case accused Dharmaraj Kashyap adult News In Hindi: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट कराया है। इससे साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बाबा सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुंबई पुलिस ने हरियाणा के कैथल जिले से गुरमेल सिंह (23) और उत्तर प्रदेश से धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया। गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद उसका एक साथी मौके से भाग निकला.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने रविवार को आरोपी धर्मराज कश्यप का एसिमिलेशन टेस्ट कराने का आदेश दिया था.

जांच के बाद यह साबित हो गया कि आरोपी धर्मराज नाबालिग नहीं है. वह निर्मल नगर गोलीकांड में शामिल शुभम लोनकर का भाई है. पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी. इस साजिश में धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम शामिल थे. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

(For more news apart from  Baba Siddiqui murder case accused Dharmaraj Kashyap adult News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)