Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Rozanaspokesman

राज्य

13 अक्टूबर की शाम 7 बजे से आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

2 terrorists killed in Kupwara, Jammu and Kashmir news in hindi

Kupwara Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया। यह ऑपरेशन 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे से कुंबकडी के जंगल में जारी था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

इससे पहले 8 सितंबर को सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने इसे 'ऑपरेशन गुड्‌डर' नाम दिया था। इस दौरान घायल हुए दो जवान भी शहीद हुए थे।

ऑपरेशन गुड्‌डर में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले आमिर अहमद डार के तौर पर हुई थी। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था।

(For more news apart from 2 terrorists killed in Kupwara, Jammu and Kashmir news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)