मुंबई की झुग्गी बस्ती में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई की एक झुग्गी बस्ती में सोमवार को पूर्वाह्न आग लग गयी। एक निगम अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Fire breaks out in Mumbai's slum, no casualties
मुंबई: मुंबई की एक झुग्गी बस्ती में सोमवार को पूर्वाह्न आग लग गयी। एक निगम अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाइकुला इलाके में के के मार्ग पर झुग्गी बस्ती में करीब साढ़े 11 बजे आग लग गयी लेकिन उससे कोई हताहत नहीं हुआ।
उनके अनुसार यह आग छह-सात झुग्गियों तक सीमित है और इलाके से घना धुंआ उठ रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पानी के टैंकर समेत कम से कम आठ दमकल वाहन एवं अन्य अग्निशमन गाड़ियां मौके पर भेजी गयी हैं तथा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा , ‘‘ किसी के घायल होने की खबर नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।