मेघालय में चुनावी बिगुल फूंकने के बाद ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल रवाना
कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों के TMC में शामिल होने के बाद मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है।
शिलॉंग : मेघालय में चुनावी बिगुल फूंकने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को अपने गृह राज्य के लिए रवाना हो गईं।
मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों के पाला बदलकर टीएमसी में शामिल होने के बाद मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। हालांकि, 12 में से एक विधायक ने पिछले महीने विधानसभा की सदस्यता त्याग दी थी और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शिलॉंग के उनके (ममता) दौरे ने महिलाओं और युवाओं सहित राज्य की जनता के मन में उम्मीदें जगा दी हैं, जो एक भ्रष्ट शासन को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। हम उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ दीदी (ममता बनर्जी) ने मेघालय की महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। हम जनता से कहेंगे कि सत्ता में आने पर इन्हें पूरा किया जाएगा।’’ममता बनर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव एवं अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ सोमवार को यहां पहुंची थीं।