राजस्थान : रुपए वापस मांगने पर ‘OYO’ होटल के कर्मियों ने दो अतिथियों से की मारपीट

Rozanaspokesman

राज्य

घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वे वहां से चले गए।”

Rajasthan: OYO hotel staff beat up two guests for demanding money back

गुरुग्राम : बिलासपुर के ‘ओयो’ होटल में ठहरे दो दोस्तों द्वारा पैसे वापस मांगने पर होटल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार और विकास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ‘हैप्पी स्टे ओयो होटल’ में हुई।

शिकायत में कहा गया है कि रात नौ बजे दोनों होटल के अपने कमरे में पहुंचे (चेक इन) और रात करीब 11.30 बजे बिजली कट गई। जब रात एक बजे तक बिजली नहीं आई तो कुमार ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया जिन्होंने उन्हें बताया कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी।.

कुमार ने शिकायत में कहा, “इस पर हमने मांग की कि हमारे पैसे वापस किए जाएं, जिसके बाद बहस हुई और कर्मचारियों ने हमें पीटा और कमरे में बंद कर दिया।”

उसने कहा, “बाद में, तीन कर्मचारी - सोनू, मोनू और राहुल - बंदूक दिखाकर हमें जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए और फिर से पीटा। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वे वहां से चले गए।”

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद, भारतीय दंड संहिता व शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत बिलासपुर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।  बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राहुल देव ने बताया, “हमने आरोपियों की पहचान कर ली है लेकिन वे फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”