जम्मू-कश्मीर: सड़क हादसे में CRPF के पांच जवान हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Jammu and Kashmir: Five CRPF personnel injured in road accident, hospitalized
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बल के पांच जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर टिकरी के पास मांड में जम्मू जा रहे ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में चार 'सहायक उप-निरीक्षक' और एक कांस्टेबल शामिल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत 'स्थिर' बताई जाती है। बता दें कि ट्रक चालक के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।