Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बस और लॉरी के बीच जोरदार टक्कर; 6 लोग जिंदा जले
हादसे में करीब 32 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है.
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकालूरिपेट में एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर के कारण बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में करीब 32 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है. दावा किया गया है कि लोग बापटला से वोट डालकर लौट रहे थे.
(For more news apart from Andhra Pradesh Accident collision between bus and lorry 6 people burnt alive, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)