AAI ने कोलकाता हवाई अड्डा पर आग लगने की घटना की शुरू की जांच
एएआई के प्रवक्ता ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
कोलकाता: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कोलकाता हवाई अड्डा पर आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के चेक-इन क्षेत्र में बुधवार रात नौ बज कर करीब 12 मिनट के आसपास आग लग गई, जिससे वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, “प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम में आई खराबी के कारण हवाई अड्डा पर आग लगी।” उन्होंने कहा था कि घटना की असल वजह विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
एएआई के प्रवक्ता ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर बुधवार रात नौ बज कर चालीस मिनट के आसपास काबू पा लिया गया था और चेक-इन सेवा रात दस बज कर 25 मिनट पर बहाल कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी भी विमान के आगमन में भी कोई देरी नहीं हुई।