सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से हथियार और गोलाबारूद किया बरामद

Rozanaspokesman

राज्य

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

Army recovered arms and ammunition from near the Line of Control in Poonch

जम्मू : सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बृहस्पतिवार को बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि सरहद के पास स्थित एक गांव में तलाश अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है जिसमें ‘स्टील कोर’ कारतूस भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर सरला में खोज अभियान शुरू किया और इस दौरान दो बैग मिले जिसमें एक एके-47 राइफल, नौ मैगज़ीन, 468 ‘स्टील कोर’ और सामान्य कारतूस, दो पिस्तौल और छह ग्रेनेड समेत अन्य कारतूस शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद मखयाला और बैंच गांवों में घेराबंदी और खोज अभियान में पुलिस ने सेना की मदद की। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक खोज अभियान जारी था।