हवाई अड्डे पर दो करोड़ रुपए से अधिक का सोना किया जब्त
बताया गया कि बरामद सोने की बाजार में कीमत 14 लाख 19860 रुपये आंकी गई हैं। उनके अनुसार यात्री से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने अलग अलग विमानों से आये दो यात्रियों से दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का तस्करी का सोना जब्त किया है।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बीती रात दुबई से जयपुर पहुंचे एक यात्री के पास से तीन किलो 497 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत एक करोड़ 95 लाख 48230 रुपये आंकी गई हैं। उनके अनुसार यात्री इस सोने को स्पीकर के अंदर छुपा कर लाया था और अब यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दुबई से जयपुर पहुंचे एक यात्री के जूते से 254 ग्राम सोना बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि बरामद सोने की बाजार में कीमत 14 लाख 19860 रुपये आंकी गई हैं। उनके अनुसार यात्री से पूछताछ की जा रही है।