त्रिपुरा में सुबह नौ बजे तक 14 प्रतिशत मतदान
सीईओ ने कहा कि मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं में ‘‘उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे संकेत मिलता है कि चुनाव स्वतंत्र ...
अगरतला : त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
सीईओ ने कहा कि मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं में ‘‘उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे संकेत मिलता है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं।’’
टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा मतदात के शुरुआती घंटों में वोट डालने वालों में शामिल रहे। साहा ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताया और कहा कि उनकी पार्टी पिछले बार के चुनाव से इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने यहां महारानी तुलसीवाटी गर्ल्स स्कूल में स्थापित एक मतदान केंद्र जाते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि भाजपा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। पार्टी को पिछली बार की तुलना में अधिक सीट मिल सकती हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, साहा ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में चीजें इस तरह तय नहीं होतीं। अभी मैं मुख्यमंत्री हूं।’’
दिनकरराव ने बताया कि राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में वोट डालने के पात्र हैं। राज्य में 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती एक घंटे में पूर्वोत्तर राज्य में कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और ना ही ईवीएम में गड़बड़ी की कोई खबर मिली।