लेफ्टिनेंट जनरल परनाइक ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की ली शपथ
गुवहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नानी तागिया ने उन्हें इस पूर्वोत्तर राज्य के 20वें राज्यपाल के तौर पर पर शपथ दिलाई।
ईटानगर : लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक ने बृहस्पतिवार को यहां राजभवन के दरबार हाल में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की सादे समारोह में शपथ ली।
गुवहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नानी तागिया ने उन्हें इस पूर्वोत्तर राज्य के 20वें राज्यपाल के तौर पर पर शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक , प्रशासनिक व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) परनाइक ने ब्रिगेडियर (अवकाश प्राप्त) डॉ.बीडी मिश्रा की जगह ली है जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का उप राज्यपाल बनाया गया है।
28 जून 1953 में जन्मे परनाइक ने सेना के प्रतिष्ठित उत्तरी कमान का नेतृत्व किया है। राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उन्हें 31 मार्च 1972 में सेना के राजपूताना राइफ्स में कमीशन मिला और उन्होंने राजस्थान सेक्टर और जम्मू-कश्मीर में दूसरी बटालियन का नेतृत्व किया है।
वर्ष 2001-2002 में भारत-पाकिस्तान गतिरोध के दौरान तोपखाना ब्रिगेड के लिए काम करने हेतु 26 जनवरी 2003 को परनाइक को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। 26 जनवरी 2012 को परनाइक को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। उन्होंने 30 जून 2013 को सेना से अवकाश प्राप्त किया।