Srinagar News : श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव पलटने से बच्चों समेत चार की मौत, कई लोग लापता
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों समेत 12 लोगों को बचाया गया है.
Srinagar News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में झेलम नदी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलट गई है. इस हादसे में स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की डूबने से मौत की खबर है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों समेत 12 लोगों को बचाया गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस नाव पर स्कूली बच्चों के अलावा कई अन्य लोग भी सवार थे. जानकारी के मुताबिक, नाव बच्चों और स्थानीय लोगों को लेकर गांदरबल से बटवाड़ा जा रही थी. कई लोग अभी भी लापता हैं, बचाव कार्य जारी है.
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बता दे किपिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।
(For more news apart from Four including children killed, many missing after boat capsizes in Jhelum river Srinagar News, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)