मप्र में बड़ा हादसा : ट्रक पलटने से 15 लोग घायल

Rozanaspokesman

राज्य

घटना की जांच की जा रही है। 

Big accident in MP: 15 people injured after truck overturned

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल-परतवाड़ा राजमार्ग पर बारातियों को ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से 15 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) एसी मोहित ने कहा कि सोमवार रात को हुए हादसे में पांच महिलाएं घायल हो गईं।

उन्होंने बताया कि ट्रक अंधे मोड़ पर पलट गया। सूचना पाकर भैंसदेही थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अधिकारी ने कहा कि गंभीर हालत में चार लोगों को बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।