सेंथिल बाला की जांच जारी; रिपोर्ट के आधार पर बाइपास सर्जरी पर फैसला होगा: अस्पताल
बताया गया कि बालाजी इस समय आईसीयू में हैं और उनके हृदय की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
चेन्नई : धनशोधन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है, जहां उनके हृदय की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बालाजी का उपचार कर रहे एक निजी अस्पताल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मद्रास उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से एक सरकारी अस्पताल में उपचार करा रहे सेंथिल बालाजी को निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी थी, जिसके बाद उन्हें ‘कावेरी मेन’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
‘कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स’ के सह-संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज द्वारा जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि वरिष्ठ सलाहकार कार्डियो थोरैसिक सर्जन ए आर रघुराम के नेतृत्व में चिकित्सकों ने एक दल ने बालाजी की जांच की, जिसने जल्द ‘कोरोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्ट’ (सीएबीजी) सर्जरी किए जाने की सलाह दी है।
बयान में कहा गया, ‘‘एनेस्थीसिया के लिए उनके (बालाजी) फिट होने का पता लगाने के वास्ते उनकी और जांच की जा रही हैं और इन्हीं के आधार पर ऑपरेशन की योजना बनाई जाएगी।’’
इसमें बताया गया कि बालाजी इस समय आईसीयू में हैं और उनके हृदय की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसमें बताया गया कि कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नर्स का दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।
ईडी ने मंत्री बालाजी पर 2014-15 में राज्य के परिवहन उपक्रमों में कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्य थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे।