हिसार में 4 किसानों पर FIR! विभाग ने भेजा 2 बार नोटिस, नहीं करवाया जुर्माना जमा
हिसार में खुदाई विभाग ने सिघरान गांव के 4 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खनन विभाग ने उन्हें 2 बार नोटिस भेजकरअपना जवाब रखने का समय ....
हरियाणा : हिसार में खुदाई विभाग ने सिघरान गांव के 4 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खनन विभाग ने किसान विनोद, अमर सिंह, हमीर और राकेश कुमार को 2 बार नोटिस भेजकर अपना जवाब रखने का समय दिया, लेकिन किसानों ने खनन विभाग को जवाब नहीं दिया और न ही जुर्माने के राशि जमा कराई। जिसके बाद खनन अधिकारी ने मामला दर्ज करवा दिया।
खुदाई अधिकारी सुदेश रानी ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 अगस्त 2022 को विनोद कुमार निवासी सिघरान ने डीसी कार्यालय को खनन की शिकायत दी। जिस पर टीम ने 26 अगस्त को उस क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। 31 अगस्त को शिकायतधीन क्षेत्र के जमीन मालिकों को अपने खेत से अवैध रूप से उठवाई गई मिट्टी बारे अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए खनन अधिकारी खान एव भू विज्ञान विभाग हिसार के कार्यालय 9 सितंबर को बुलाया गया।
नहीं दिया समय पर जवाब
दोबारा जमीन मालिकों को 10 दिन के अंदर-अंदर अवैध रूप से उठवाई गई मिट्टी के बारे अपना जवाब देने के लिए कहा गया, लेकिन निर्धारित समय से भी अधिक समय बीत जाने पर जमीन मालिकों का कोई जवाब कार्यालय में नही आया। कार्यालय द्वारा बार बार पत्राचार करने के बाद भी जमीन मालिकों ने अवैध रूप से उठवाई गई मिट्टी की रायल्टी, खनिज की मात्रा की कीमत व जुर्माने की राशि सरकारी खजाने मे जमा नहीं करवाई।
आखिरी बार भेजा नोटिस
खुदाई विभाग ने अवैध खनन करवाने में सम्मिलित जमीन मालिकों को 4 अक्टूबर को आखिरी बार नोटिस भेजा, लेकिन निर्धारित एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी उक्त जमीन मालिक ने जुर्माने की राशि सरकारी खजाने में जमा नही करवाई और न ही जवाब दायर किया। इससे साफ तौर पर यह जाहिर होता है कि जमीन मालिक अवैध रूप से उठवाई गई मिट्टी की रायल्टी पैनल्टी व खनिज की कीमत जमा नहीं करवाना चाहते। खुदाई विभाग की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने चार किसानों के खिलाफ अवैध खुदाई का मामला दर्ज कर लिया है।