मध्य प्रदेश के मशहूर मंदिर सलकनपुर में हुई लाखों रुपये की चोरी

Rozanaspokesman

राज्य

यह घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि की है। मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को नकदी भरते हुए .....

Lakhs of rupees stolen from famous temple Salkanpur in Madhya Pradesh

सीहोर (मप्र):  मध्य प्रदेश में सीहोर के मशहूर सलकनपुर मंदिर के ‘स्ट्रॉन्गरूम’ से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस तथा मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सलकनपुर, भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है तथा मध्य भारत में देवी विंध्यवासिनी का प्रमुख मंदिर है। यह घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि की है।

मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को छह बोरियों में नकदी भरते हुए देखा जा सकता है। बाद में दो बोरियां मंदिर के बाहर मिलीं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक बोरी में लगभग दो लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।’’

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।