Chhattisgarh News : बारूदी सुरंग धमाके में शामिल रहे चार नक्सली गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

सुरक्षा बलों ने शनिवार को चार नक्सलियों मुकुंद नरवास (45): 45), अर्जुन पोटाई (26) और दशरथ दुग्गा (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

Chhattisgarh News Four Naxalites involved in landmine blast arrested

Chhattisgarh News :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सुरक्षा बल के एक जवान की मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को चार नक्सलियों मुकुंद नरवास (45): 45), अर्जुन पोटाई (26) और दशरथ दुग्गा (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इस महीने की 14 तारीख को परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। इस घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार राय की मृत्यु हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने आज चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।