असम के जोरहाट में भीषण लगी आग , 200 से अधिक दुकानें जलीं

Rozanaspokesman

राज्य

आग बुझाने के लिए बाजार में 25 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया था जो एक दुकान में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने से लगी।

Fierce fire in Assam's Jorhat, more than 200 shops gutted फोटो साभार)

जोरहाट (असम) : असम के जोरहाट जिले में एक बाजार में लगी भीषण आग में 200 से अधिक दुकानें जल गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, दमकल के वाहन अब भी कुछ-कुछ हिस्सों में लगी आग को बुझाने के काम में जुटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए बाजार में 25 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया था जो एक दुकान में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने से लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और दुकान मालिक एवं कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे।

उन्होंने कहा कि आग से क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर दुकानें किराने के सामान और कपड़ों की थीं। अधिकारी ने कहा कि राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन घटनास्थल पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। जोरहाट में दो महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है। दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई थीं।