मध्यप्रदेश : मजदूरों से भरे पिकअप पलटी , दो लोगों की मौत, 29 घायल

Rozanaspokesman

राज्य

हादसे के वक्त ये मजदूर फसल कटाई के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लाम्बाखोरा लौट रहे थे।

Madhya Pradesh: Pickup full of laborers overturned, two people died, 29 injured

रतलाम (मप्र) : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मजदूरों से भरे पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गये।

पिपलौदा पुलिस थाना प्रभारी आर एस बर्डे ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना रतलाम से करीब 35 किलोमीटर दूर पिपलौदा थाना इलाके में ग्राम लाम्बाखोरा के पास बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बामनघाटी में हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये मजदूर फसल कटाई के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लाम्बाखोरा लौट रहे थे। बर्डे ने बताया कि मृतकों की पहचान मीराबाई (60) एवं इंदिरा मईडा (15) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में 29 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें ग्राम सरवन के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।