राजस्थान में बनेंगे एक हजार से अधिक नए पटवार मंडल: मंत्री

Rozanaspokesman

राज्य

राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारी भर्ती के बाद अब राज्य में पटवारियों की कमी की समस्या नहीं है।

More than one thousand new Patwar Mandals will be formed in Rajasthan: Minister

जयपुर : राजस्थान सरकार किसानों एवं काश्तकारों की सुविधा के लिए राज्य में 1,035 नए पटवार मंडल बनाएगी। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

विधायक पब्बाराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी को अपने बजट (2023-24) भाषण के दौरान किसानों एवं काश्तकारों की सुविधा के लिये समस्त 11307 पंचायत मुख्यालयों पर पटवार मुख्यालय की भी स्थापना करने की दृष्टि से 1 हजार 35 नये पटवार मण्डलों का सृजन किये जाने की घोषणा की है।

सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पंचायतों का परिसीमन राजस्व इकाइयों को नहीं माने जाने से ग्राम पंचायतों तथा पटवार मंडलों में अंतर आ जाता है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारी भर्ती के बाद अब राज्य में पटवारियों की कमी की समस्या नहीं है। नई भर्तियों के बाद वर्तमान में प्रदेश में 10,900 पटवारी काम कर रहे हैं तथा 95 प्रतिशत पद भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 600 पटवारी अभी प्रशिक्षण अवधि में हैं।