राजस्थान : 9 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों को गले लगाकर लिया गोद, बनाया विश्व रिकॉर्ड
इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद रही।
चुरु ; राजस्थान के चुरु जिले में 9 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों को एक ही दिन में एक ही जगह 4 हजार लोगों ने एक साथ गले लगाकर गोद लेने का एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद रही। बता दें कि सुजानगढ़ के गोपालपुरा ने शनिवार को ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है. इस अनोके रिकॉर्ड के लिए पंचायत के सरपंच सविता राठी को प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
बता दें कि शनिवार को इस अभियान में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हुए. सरपंच सविता राठी और गांव की महिलाओं की मेहनत से मनरेगा योजना में लगाए 9 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों को 4 हजार लोगों ने गले लगाकर गोद लिया। साथ ही इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने एस दौरान एक हजार नए पौधे भी लगाए गए.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंडिया हेड आलोक कुमार ने बताया कि इससे पहले साउथ कोरिया में 1,200 लोगों ने पेड़ों को गले लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जिसे गोपालपुरा पंचायत ने तोड़ा है. आलोक कुमार ने आगे बताया कि पेड़ों और लोगों की संख्या को वेरिफाई करने के बाद ही रिकॉर्ड माना जाएगा।