अजमेर में दर्दनाक हादसा: 35 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक छात्रा समेत 2 की मौत
बस में सवार अधिकांश लोग दैनिक अप-डाउन यात्री थे।
अजमेर: अजमेर के भीलवाड़ा रोड पर 35 यात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को केकडी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कादेड़ा से बस रवाना हुई थी जो भीलवाड़ा रोड़ पर पलट गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गलती की वजह से हादसा हुआ है
हादसा साढ़े आठ बजे हुआ. इसमें खवास की नरीमा खारोल और पीपल के चेतन रेगर की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल ले जाने लगे और बाद में एंबुलेंस भी आ गई।
बता दें कि बस में सवार अधिकांश लोग दैनिक अप-डाउन यात्री थे। इसमें स्कूल-कॉलेज के बच्चे, सरकारी कर्मचारी और मजदूर शामिल हैं। ये लोग केकड़ी जा रहे थे।
मृतक नरीमा अपने नाना किशन खारोल के घर के पास ही रहती थी। केकड़ी से बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट) कर रहा थी। वह मूल रूप से रोमपा-परोली (भीलवाड़ा) की रहने वाली थी। वह खवास से अप-डाउन करती थी जबकि चेतन रैगर बस ड्राइवर था।
वहीं, घायलों में दिलखुश पुत्र रामदेव बैरवा (20) खीरी गोपालपुरा, मुन्ना राम पुत्र रामदेव खटीक (43) निवासी खवास, केकड़ी, रामनिवास बैरवा पुत्र राम लाल बैरवा पुत्र खीरी गोपालपुरा, रोहित पुत्र कानाराम (17) गोपालपुरा को श्यामलाल लाल बैरवा (22) अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है।