राजस्थान: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से कर रहा था ठगी, पुलिस ने दबोचा, 16 गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

मामले की जांच की जा रही है।

photo
photo

जयपुर : राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.  साथ ही नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों समेत 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात एक सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी के दौरान दो कमरो में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ।

उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में काम करने वालों ने पूछताछ में बताया कि राम सिंह उन्हें उदयपुर में होटल मे कॉल सेन्टर के लिए लेकर आया। शर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। मामले की जांच की जा रही है।