उत्तराखंड : नैनीताल में सड़क हादसा, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत, पांच घायल
परिवार के पांच अन्य सदस्यों को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया ।
देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नैनीताल—कालाढूंगी मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए । सभी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की मध्यरात्रि में प्रिया बैंड के पास हुई दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया । हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक राहुल श्रीवास्तव (27) और राजीव श्रीवास्तव (25) सगे भाई थे ।
परिवार के पांच अन्य सदस्यों को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया । घायलों में दोनों भाइयों के माता—पिता प्रेमचंद श्रीवास्तव (52) और अरूणा श्रीवास्तव (50), राहुल की पत्नी शालू (25) और उनकी ढाई साल की पुत्री मिष्टी तथा एक नजदीकी रिश्तेदार आकाश श्रीवास्तव (22) शामिल हैं ।
मृतकों के शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है । दुर्घटना के समय वाहन में सात लोग सवार थे और नैनीताल घूमने आए थे ।