जम्मू कश्मीर: उधमपुर में मचैल माता के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, 13 श्रद्धालु घायल
दुर्घटना बुधवार रात को जिले के बटाल बल्लियां इलाके में हुई।
photo
जम्मू: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी बस पलटने से उसमें सवार 10 महिलाओं समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए। यह दुर्घटना बुधवार रात को जिले के बटाल बल्लियां इलाके में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार यह मिनी बस मचैल माता यात्रा के श्रद्धालुओं को किश्तवाड़ जिले के पद्दार क्षेत्र से जम्मू लेकर जा रही थी। बस में 23 यात्री सवार थे। घायलों को उधमपुर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से दो को जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया है।