Gwalior News : चोर का हैरतअंगेज कारनामा, पहले चुराई बाइक, फिर खुद ही बताया पता, मालिक हैरान

राज्य

चोरी के 8 महीने बाद चोर ने मालिक के घर के बाहर लगाया मैसेज

Thief astonishing feat, first stole the bike, then revealed the address himself news

Gwalior News In Hindi : वैसे तो चोर हमेशा चोरी करने के बाद सारा माल अपने साथ ले जाता है और जाते-जाते सबूत भी मिटा देता है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अलग ही मामला सामने आया है। यह जानकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस अब इस चोर की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, 27 दिसंबर 2023 की रात जनकगंज थाना क्षेत्र के उदाजी इलाके में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद मोटरसाइकिल मालिक की शिकायत के बावजूद पुलिस चोरी गई बाइक का पता नहीं लगा सकी। चोरी के 8 महीने बाद आज चोर ने मोटरसाइकिल मालिक के घर की दीवार पर लिख दिया, 'आपकी मोटरसाइकिल यूपी के औरैया थाने में खड़ी है।'

चोर का ये रूप देखकर मालिक हैरान रह गया, जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की और पूरी कहानी बताई। यह सुनकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई।

(For more news apart from Thief astonishing feat, first stole the bike, then revealed the address himself news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)