PM Modi in W.Bengal: पीएम मोदी ने किया 830 करोड़ विकास परियोजनाओं का शुभारंभ,3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं शुरू
पीएम ने नई रेल लाइन और यात्री ट्रेन का भी शुभारंभ किया, जिससे बांकुड़ा जिले को कनेक्टिविटी मिलेगी।
PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हुगली जिले के सिंगुर में जनसभा से पहले आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम में लगभग 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें रेलवे, बंदरगाह और पोत परिवहन से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल थीं। (PM Narendra Modi Dedicates Waterways and Railways Infra worth ₹830 Crores in West Bengal news in hindi)
इस दौरान पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इनमें हावड़ा–आनंद बिहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस और संतरागाछी–तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन नई ट्रेनों की शुरुआत से बंगाल का उत्तर और दक्षिण के प्रमुख केंद्रों से बेहतर संपर्क सुनिश्चित होगा, जिससे व्यापार, वाणिज्य और यात्री आवागमन को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कल देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बंगाल से ही शुरू की गई थी। कल और आज मिलाकर बंगाल को लगभग आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं। इनमें से एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन उनके संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) के लिए भी है, जो बंगाल और काशी के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने के अवसर पर हावड़ा के संतरागाछी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में जयरामबाटी–बरोगोपीनाथपुर–मयनापुर के बीच नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। यह लाइन तारकेश्वर–बिष्णुपुर नई रेल लाइन परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
नई रेल लाइन के साथ ही पीएम मोदी ने जयरामबाटी–मयनापुर के बीच चलने वाली नई पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इससे बांकुड़ा जिले के निवासियों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और दैनिक यात्रियों, छात्रों तथा तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा अधिक किफायती और सुविधाजनक हो जाएगी।
प्रधानमंत्री ने सिंगुर से हुगली जिले के बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली का भी शिलान्यास किया, जिसमें अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल और एक रोड ओवरब्रिज शामिल है। इस परियोजना के तहत बालागढ़ में लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में एक आधुनिक कार्गो हैंडलिंग टर्मिनल विकसित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित क्षमता लगभग 27 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। इससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता की क्षमता में विस्तार होगा। लॉजिस्टिक्स लागत में भी कमी आएगी।
जानकारी के अनुसार, अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का दो दिवसीय बंगाल दौरा न केवल विकास परियोजनाओं के लिहाज से, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सिंगुर से एक दिन पहले, शनिवार को पीएम मोदी ने मालदा जिले में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
साथ ही, पीएम मोदी ने मालदा से हावड़ा–गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन समेत चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई थी।
(For more news apart from PM Narendra Modi Dedicates Waterways and Railways Infra worth ₹830 Crores in West Bengal news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)