पुणे में बड़ा हादसा, होर्डिंग गिरने से 6 की मौत, 2 घायल

Rozanaspokesman

राज्य

मृतकों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं.

Big accident in Pune, 6 killed, 2 injured due to falling hoarding

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया. यहां के पिंपरी चिंचवड़ शहर के रावल किवाल इलाके में लोहे की होर्डिंग गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं.

यह हादसा बीती शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार रावत किवाल क्षेत्र के कटराज देहू सर्विस रोड पर आंधी और बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक दुकान के पास खड़े थे.दुकान के पास लोहे का होर्डिंग लगा हुआ था। आंधी के कारण दुकान के पास लगा होर्डिंग गिर गया, जिससे 8 लोग होर्डिंग के नीचे दब गए. सोमवार शाम आई आंधी के कारण शहर के कई अन्य इलाकों में होर्डिंग गिर गए।