महाराष्ट्र :महिला का अपहरण कर की जबरन शादी फिर धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर, FIR दर्ज

Rozanaspokesman

राज्य

शादी एक दरगाह में हुई जहां युवती को धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया गया।’’

PHOTO

ठाणे: ठाणे जिले के नया नगर इलाके में दूसरे धर्म की 22 वर्षीय एक महिला का कथित अपहरण करने और उसकी जबरन शादी कराने के आरोप में सोमवार को पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नया नगर पुलिस थाना के निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि आरोपियों में विवाह करने वाला युवक, उसकी मां और शादी कराने वाला मौलाना शामिल है। उन्होंने बताया, ‘‘ पीड़िता और आरोपी की मुलाकात 2021 में एक कंप्यूटर कक्षा में हुई थी। उसने उससे शादी नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी थी और अपने घर में भी युवती से दुष्कर्म किया था। इसी साल मार्च में आरोपी ने लड़की से कहा कि उसके पास उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हैं।’’

अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया, ‘‘20 जून को आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और तस्वीरें प्रसारित करने की धमकी देकर उससे शादी कर ली। कथित शादी एक दरगाह में हुई जहां युवती को धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि सतर्क पड़ोसियों ने उसे बचाया क्योंकि उन्होंने पाया कि जब आरोपी और उसके रिश्तेदार घर से बाहर जाते थे तो युवती को मकान में बंद कर जाते थे।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी उसे दोबारा घर ले गए और जब उसने भागने की कोशिश की तो उसकी पिटाई की। हालांकि, वह किसी तरह अपने माता-पिता के घर पहुंचने में कामयाब रही जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि अबतक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच चल रही है।