हम न तो भाजपा और न ही विपक्ष के साथ; हम तो केवल दिल्ली के साथ हैं: अल्ताफ बुखारी

Rozanaspokesman

राज्य

बुखारी ने जोर देकर कहा कि उनकी प्रतिबद्धता नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के हितों के प्रति है।

Altaf Bukhari (file photo)

जम्मू: अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा है कि उनकी पार्टी न तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ है और न ही विपक्ष के साथ है। बुखारी ने जोर देकर कहा कि उनकी प्रतिबद्धता नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के हितों के प्रति है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जम्मू-कश्मीर केंद्र सरकार से कटकर रहने का जोखिम नहीं उठा सकता। बुखारी ने कहा, “हमें दिल्ली के साथ खड़ा होना होगा। यही राष्ट्रहित में है। यही हमारे लोगों के हित में है।”

जम्मू-कश्मीर की दो प्रमुख पार्टियां-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जहां भाजपा के खिलाफ अन्य विपक्षी दलों के साथ खड़ी हैं, वहीं अपनी पार्टी ने खुद को राजनीतिक रूप से तटस्थ रखने का फैसला किया है।

बुखारी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, “हम नयी दिल्ली के साथ हैं। हम न तो भाजपा और न ही विपक्ष के साथ हैं। हम न तो उनके साथ हैं, जो बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं और न ही भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ हैं।”

उन्होंने कहा, “जहां तक अपनी पार्टी का सवाल है, हम दिल्ली के साथ खड़े हैं। आप यह भी मान सकते हैं कि कल हम उस पार्टी के साथ हो सकते हैं, जो दिल्ली में शासन संभालेगी। हालांकि, उस पार्टी (कांग्रेस के केंद्र की सत्ता में आने) की संभावना सबसे कम है।”