महाराष्ट्र : मामूली विवाद के चलते दोस्तों ने की युवक हत्या

Rozanaspokesman

राज्य

वालिव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम वसई के कमान इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान जयनातो निमाई मंडल के रूप...

Maharashtra: Youth killed by friends over minor dispute

पालघर:  महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में मामूली विवाद में 25 वर्षीय युवक की उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

वालिव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम वसई के कमान इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान जयनातो निमाई मंडल के रूप में हुई जो पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी था और यहां मजदूरी करता था।

अधिकारी ने कहा कि मामूली विवाद को लेकर मंडल और उसके तीन साथियों में झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर तीनों ने मंडल की पिटाई कर दी और उनमें से एक ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।