करौली माता मंदिर के पास सड़क धंसने से रास्ता बंद, जान पर खेलकर जाते हैं बच्चें स्कूल

Rozanaspokesman

राज्य

हिमाचल के करौली माता मंदिर के पास गैहरा की ओर जाने वाले लिंक मार्ग पर सड़क धंसने की वजह से पिछले कई दिनों से रास्ता बंद है। इस कारण बच्चों को...

Road near Paroli Mata temple is closed due to road collapse, children risk their lives to go to school

Himachal : हिमाचल के करौली माता मंदिर के पास गैहरा की ओर जाने वाले लिंक मार्ग पर सड़क धंसने की वजह से पिछले कई दिनों से रास्ता बंद है। इस कारण बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भरमौर विधानसभा क्षेत्र की गैर जनजातीय पंचायत छतराड़ी में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

 बच्चें सड़क धंसने की वजह से जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। पहाड़ी से जाते समय आए दिन लोग फिसल कर घायल हो रहे हैं। इस सड़क की ओर जाते वक्त फिसले एक व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‌। इस स्थान पर एक महीना पहले भूस्खलन हुआ था, जिसके कारण सड़क का नमोनिशां तक मिट गया।

लोगों की मांग है कि जल्द-जल्द से सड़क को बनवाया जाए, ताकि अपनी जान से खेलकर सफर नहीं करना पड़े। भूस्खलन से खराब हुए रास्ते के कारण हर रोज बच्चे जान जोखिम में डालकर इस पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे हैं  सरकार ने सड़क निर्माण के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है