पालघर में ट्रक से बस टकराई, 21 लोग जख्मी
हादसा वर्ले गांव में वाडा और मनोर के बीच सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ।
Bus collides with truck in Palghar, 21 people injured
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में राज्य परिवहन की एक बस की बुधवार को एक ट्रैलर-ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई । हादसे में बस सवार कम से कम 21 लोग जख्मी हो गए। वाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें पड़ोसी ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसा वर्ले गांव में वाडा और मनोर के बीच सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस वाडा से मनोर जा रही थी, तभी ट्रक से टकरा गई।